Record Vaccine Doses: देश में टीकाकरण के मामले में शुक्रवार को एक नया रिकॉर्ड स्थापित हुआ. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इस रोज देश में एक करोड़ टीके लगाए गए. जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल टीकाकरण का आंकड़ा 62 करोड़ से अधिक हो गया है जिसमें से 48 करोड़ आठ लाख 78 हजार 410 लोगों को टीके की पहली खुराक लगाई गई है जबकि 14 करोड़ आठ लाख 28 हजार 472 लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई है.
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्ववीट कर बधाई दी और लिखा कि- आज टीकाकरण की संख्या रिकॉर्ड करें! 1 करोड़ को पार करना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. टीकाकरण कराने वालों और टीकाकरण अभियान को सफल बनाने वालों को बधाई.
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी ट्वीट किया और रिकॉर्ड टीकाकरण को स्वास्थ्यकर्मियों के अथक परिश्रम का नतीजा बताया. साथ ही उन्होंने पीएम की नीतियों का भी आभार जताया.