26 जनवरी को दिल्ली के लालकिला हिंसा (RED FORT VIOLENCE) के मामले में पुलिस को एक और कामयाबी मिली है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 1 लाख के इनामी गुरजोत सिंह (GURJOT SINGH) को अमृतसर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने लाल किला पर निशान साहिब का झंडा फहराने के आरोप में गुरजोत सिंह को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने इस मामले में दीप सिद्धू, जुगरात सिंह, गुरजोत सिंह और गुरजंत सिंह की गिरफ्तारी की सूचना देने वाले को 1 लाख रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की थी. बताया जा रहा है कि 26 जनवरी की रात से ही आरोपियों के मोबाइल फोन बंद थे और कई के परिवार वाले भी फरार थे. दिल्ली पुलिस की कई टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पंजाब समेत कई राज्यों में दबिश दे रही थी.