Corona Upadate: केंद्र सरकार का कहना है कि देश में कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave) अभी बीती नहीं है और लोगों को कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर फिलहाल अपनाते रहना होगा. नीति आयोग (NITI Aayog) के सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा कि मास्क उतारने का समय अभी नहीं आया है और त्योहारों के मद्देनजर लोगों को सचेत रहना होगा. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि देश में ये 9वां सप्ताह है जब राष्ट्रीय साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम रही है. लेकिन महामारी का खतर अभी भी कायम है क्योंकि देश के 38 जिलों में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5 से 10 फीसदी के बीच बनी हुई है.
वहीं टीकाकरण की स्थिति का ब्यौरा देते हुए राजेश भूषण ने बताया कि देश में सिक्किम, दादरा और नगर हवेली और हिमाचल प्रदेश ने अपनी शत प्रतिशत व्यस्क आबादी को वैक्सीन की पहली डोज दे दी है. यानी इन जगहों पर 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन कि पहली डोज लग चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अगस्त महीने के दौरान देश में प्रतिदिन औसतन 59 लाख कोरोना टीके लगे हैं.
ये भी पढ़ें: तीसरी लहर की आशंका ! दो महीने बाद 24 घंटे में आए 47 हजार केस