1 मई से 18+वालों (people above 18 )के लिए शुरू हो रही वैक्सीनेशन (vaccination) प्रक्रिया के लिए लोग बुधवार से रजिस्ट्रेशन (Registration) करा सकेंगे. इसके लिए आपको COWIN पोर्टल या आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल करना होगा, जिनका इस्तेमाल कर कोई भी व्यक्ति परिवार के 4 सदस्यों का रजिस्ट्रेशन करा सकता है. COWIN या आरोग्य सेतु ऐप पर जाकर आप अपने नजदीकी सरकारी या प्राइवेट कोई भी वैक्सीनेशन सेंटर चुन सकते है और अपने हिसाब से स्लॉट बुक कर सकते हैं. यहां आपको स्लॉट कैंसिल या बदलने का भी ऑप्शन मिलेगा. खास बात ये है कि 18+ वालों के लिए वॉक-इन की सुविधा नहीं होगी. यानी आप सीधे वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकेंगे. देश में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिग के मद्देनजर सरकार ने ये फैसला लिया है.