रिलायंस Jio इंफोकॉम ने पंजाब के मुख्यमंत्री और डीजीपी पुलिस को चिट्ठी लिखी है और पंजाब में Jio के टावरों के साथ हो रही तोड़फोड़ के मामले में दखल देने के लिए कहा है. चिट्ठी में ये भी लिखा है कि स्थानीय पुलिस तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ न तो कार्रवाई कर रही है और न ही केस दर्ज कर रही है. चिट्ठी में आगे लिखा हैJio के खिलाफ सितंबर के आखिरी हफ्ते से दुष्प्रचार किया जा रहा है जिसका नतीजा है कि Jio के टावरों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. बता दें कि पंजाब सीएम अमरिंदर सिंह की सख्त चेतावनी के बाद भी 1500 से ज्यादा Jio के टावरों को नुकसान पहुंचाया जा चुका है.