देश के अंदर अब 80 फीसदी घरेलू उड़ानों का संचालन हो सकेगा. पैसेंजर्स की बढ़ती तादाद और कोरोना के गिरते ग्राफ को देखते हुए केंद्र सरकार ने डोमेस्टिक विमान कंपनियों को ये राहत दी है. गुरुवार को नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर बताया कि 25 मई को एक दिन में 30 हजार लोग ही सफर कर रहे थे, लेकिन 30 नवंबर को ये संख्या बढ़कर 2 लाख 52 हजार पर पहुंच गई. इसलिए घरेलू उड़ानों का संचालन कोरोना के पहले वाले नंबर्स के मुकाबले अब 80 फीसदी कर दिया गया है.