मुंबई पुलिस ने रविवार को रिपब्लिक टीवी के सीईओ विकास कंचनदानी को गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारी टीआरपी स्कैम मामले में हुई है. ये घोटाला तब सुर्खियों में आया था जब रेटिंग्स बताने वाली एजेंसी बार्क ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि कुछ टीवी चैनल टीआरपी में गड़बड़ी कर रहे हैं. पुलिस के मुताबिक इस मामले में कुछ लोगों को रिपब्लिक टीवी देखने के लिए पैसे भी दिए गए थे. वहीं चैनल के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी इस मामले में मुंबई पुलिस द्वारा जांच पर रोक लगवाने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटा चुके हैं.