तमिलनाडु के कुन्नूर (Coonoor of Tamil Nadu) में सेना के विमान हादसे में मारे गए सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) समेत 13 सैन्य अधिकारियों का पार्थिव शरीर दिल्ली पहुंच गया है. परेशानी ये है कि अभी सिर्फ चार शवों की ही पहचान हो पाई है...बाकि 9 सैन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की पहचान की कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Chopper Crash: शिवसेना सांसद संजय राउत ने उठाए सवाल, बोले संदेह पैदा कर रही CDS जनरल बिपिन रावत की मौत
रिपोर्ट्स के मुताबिक जिन शवों की पहचान हुई है उनमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर (Brigadier LS Lidder) और लांस नायक विवेक कुमार शामिल हैं. डीएनए जांच (DNA probe) से बाकी अवशेषों की पहचान की जा रही है. सेना की कोशिश है कि दिवंगत सैन्य अधिकारियों के परिजनों की भावनाओं का पूरा सम्मान रखा जाए, इसलिए सेना कोई भी कोताही नहीं बरतना चाहती. ऐसे में पार्थिव शरीरों को पहचान संबंधी औपचारिकताएं पूरी होने तक बाकी शव सेना के बेस अस्पताल के मुर्दाघर में रखे जाएंगे. बाद में सेना के अधिकारी पूरे सम्मान के साथ इन पार्थिव शरीरों को उनके परिजनों को सौपेंगे.