Kedarnath: केदारनाथ धाम में पाबंदियां हटते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. जहां पहले ई-पास के जरिए एक दिन में सिर्फ 800 श्रद्धालुओं को यहां जाने की इजाजत थी, वहीं अब ये संख्या बढ़कर 2 हजार के पार चली गई है.
लोगों की भीड़ बढ़ने के बाद अब भक्तों को लाइन में लगाकर बाबा केदार के दर्शन कराये जा रहे हैं. इसके साथ ही कोरोना गाइडलाइंस का भी पालन किया जा रहा है.
आपको बता दें कि कोरोना के गिरते ग्राफ को देखते हुए नैनीताल हाईकोर्ट ने मंगलवार को चार धाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं की संख्या पर जारी की गई पाबंदी को हटा लिया था.
ये भी पढ़ें| Char Dham Yatra पर जाने वालों के लिए गुड न्यूज, श्रद्धालुओं की संख्या से रोक हटी