सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट (Central Vista Redevelopment Project) पर बढ़ते विवाद के बीच सरकार ने नई पाबंदियां लागू कर दी है. केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ने इसकी तस्वीर लेने के साथ ही नॉन एसेंशियल विजिटर्स (non-essential visitors ) की एंट्री पर भी रोक लगा दी है. कंस्ट्रकशन ज़ोन में एंट्री लेने वालों को भी अब PPE किट पहननी जरूरी होगी. ठेकेदार को नियुक्त किया गया है ताकि वो अनाधिकृत व्यक्ति को फोटो या वीडियो लेने से रोके.
उधर सोशल मीडिया पर लोग सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट की फोटो या वीडियो लेने पर लगी पाबंदी पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कोरोना संकट के मद्देनजर कई विपक्षी दलों ने इस प्रोजेक्ट पर रोक लगाने की मांग भी की है. बता दें कि सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट में 2022 में भारत की स्वतंत्रता दिवस के 75वें मौके पर एक नया संसद भवन बनाने का लक्ष्य रखा गया है.