चौतरफा दबाव के बाद यूपी की योगी सरकार (Yogi government ) ने बीते 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में हुए बवाल की जांच के लिए आयोग (commission for inquiry) का गठन कर दिया है. इलाहाबाद हाई कोर्ट के रिटायर जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव (Pradeep Kumar Srivastava) पूरे मामले की जांच करेंगे. उन्हें दो महीने के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें: Lakhimpur Kheri का नया वीडियो आया सामने, किसानों को रौंदती दिखी मंत्री की तेज रफ्तार SUV
बता दें कि गुरुवार को ही लखीमपुर खीरी का नया वीडियो सामने आया है. 45 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि काले झंडे लिए किसान सड़क पर आगे की ओर बढ़ रहे हैं और उसी दौरान थार गाड़ी काफी तेज स्पीड के साथ उन्हें रौंदते हुए निकल जाती है. ये वीडियो पहले आए वीडियो से ज्यादा साफ है. अहम ये है कि केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Union Minister Ajay Mishra Teni) मान चुके हैं कि वीडियो में दिखाई दे रही महिन्द्रा Thar उन्हीं की है. नए वीडियो में मंत्री और उनके बेटे की वो बात भी गलत साबित होती दिख रही है कि किसानों ने उनकी कारों के काफिले पर हमला किया.