सीनियर आईएएस अधिकारी और यूपी के पूर्व मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडे(Anup Chandra Pandey) को चुनाव आयोग(Election Commission of India) का नया आयुक्त नियुक्त किया गया है. मंगलवार रात को केंद्र सरकार की तरफ से इसका नोटीफिकेशन जारी किया गया. पांडे के साथ चुनाव आयोग के शीर्ष निकाय में मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र और चुनाव आयुक्त राजीव कुमार भी शामिल होंगे. बता दें कि अनूप चंद्र पांडे 1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वो यूपी के मुख्य सचिव के साथ साथ एनजीटी के सदस्य और उत्तर प्रदेश ऑद्योगिक विकास आयुक्त भी रह चुके हैं. यही नहीं रिटायर आईएएस अधिकारी अनूप चंद्र पांडे ने रक्षा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और केंद्रीय श्रम तथा रोजगार मंत्रालय में संयुक्त सचिव के तौर पर भी काम किया है.