Tej Pratap attacks Tejashwi: बिहार में लालू यादव के परिवार और पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने शनिवार को इशारों ही इशारों में अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष (RJD President) बनने का सपना देख रहे हैं और इसी कारण से उनके पिता को दिल्ली में ऐसे लोगों ने बंधक (Hostage) बनाकर रखा हुआ है. तेजस्वी का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि चार-पांच लोग हैं जो राजद प्रमुख लालू प्रसाद को पटना आने नहीं दे रहे हैं. जेल से निकले करीब साल भर हो गए, लेकिन अभी तक पटना एक बार भी नहीं आने दिया गया है.
बता दें तेजप्रताप ने तेजस्वी की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि पार्टी में जैसा काम किया जा रहा है, उससे संगठन बढ़ेगा नहीं, बल्कि टूट जाएगा. इस तरह से काम नहीं चलने वाला है.
ये भी पढ़ें: N. V. Ramana: चीफ जस्टिस ने ब्यूरोक्रेट्स के खिलाफ की सख्त टिप्पणी, कहा- देश में स्थिति दुखद