बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के आरोपों का इशारों ही इशारों जवाब दिया है. दरअसल उन्होंने मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पटना नहीं आने की पीछे की वजह को भी सबके सामने रखा. लालू यादव ने कहा कि डॉक्टर ने उन्हें दिन भर में सिर्फ एक लीटर पानी पीने के लिए कहा है. ऐसे में जब डॉक्टर इजाजत देंगे तब वे पटना आएंगे.
गौरतलब है कि पिछले दिनों तेज प्रताप यादव ने पटना स्थित पार्टी कार्यलय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अपने भाई तेजस्वी यादव पर इशारा करते हुए कहा था कि लालू यादव को कुछ लोगों ने दिल्ली में बंधक बना रखा है. इसलिए वो दिल्ली नहीं आ रहे हैं. जिसके बाद तेजस्वी यादव को भी मीडिया के सामने अपने पिता के बारे में सफाई देनी पड़ी थी. हालांकि तेजस्वी यादव ने कहा था कि लालू यादव की छवि आडवाणी जी को गिरफ्तार करने की है ना की खुद बंधक बनाए जाने की.