हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ (Accident in Bahadurgarh) में शुक्रवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में 9 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में तीन महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है. वहीं एक नाबालिग को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Petrol Diesel Price: फिर बढ़ीं तेल की कीमतें, श्रीगंगानगर में करीब ₹119 लीटर बिक रहा है पेट्रोल
खबर के मुताबिक बादली और फरुखनगर के बीच केएमपी एक्सप्रेसवे हाईवे (KMP Expressway Highway) पर यह हादसा हुआ है. अर्टिगा कार में सवार लोग गुड़गांव की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी, इससे 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने शवों की पहचान और पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया है.
वहीं हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस द्वारा फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.