राजस्थान हाईकोर्ट से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा फिलहाल राहत मिल गई है. क्योंकि ED की अर्जी पर सोमवार को होने वाली सुनवाई समय के अभाव की वजह से टाल दी गई है. अब मामले की अगली सुनवाई 28 जनवरी को होगी. दरअसल, ED ने बीकानेर लैंड केस में रॉबर्ट वाड्रा और उनके सहयोगी महेश नागर को हिरासत में लेकर पूछताछ की इजाजत मांगी है. बता दें कि रॉबर्ट वाड्रा और उनकी मां मौरीन वाड्रा की गिरफ्तारी पर जोधपुर हाई कोर्ट ने अंतरिम रोक लगाई हुई है, जिसे ED हटवाना चाहती है और इसी को लेकर अदालत में अपील दायर की गई थी. जिस पर समय की कमी की वजह से सुनवाई नहीं हो पाई.