रोहिणी कोर्ट (Rohini Court) में हुए गोलीकांड में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने शूटआउट में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों की पहचान उमंग और विनय के तौर पर हुई है. पुलिस ने कोर्ट में लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हालांकि अब भी ये गोलीकांड पुलिस के लिए गले की फांस बना हुआ है.
क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट कमिश्नर आलोक कुमार (Alok kumar) के मुताबिक रोहिणी गोलीबारी की घटना में दो से तीन गिरोहों के नाम सामने आ रहा है. ये गैंग गिरोह गोगी, लॉरेंस बिश्नोई, काला जठेरी है. पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन गैंग्स के बीच क्या गठबंधन है.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शूटआउट की योजना बनाने में चार लोग शामिल थे जिनमें से दो हमलावरों को मौके पर ही मार गिराया गया. दो हमलावर फरार चल रहे थे, जिन्हें अब पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है. दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में रोहिणी कोर्ट के गेट नंबर 4 पर संदिग्ध गतिविधि देखने के बाद विनय और उमंग को गिरफ्तार किया है