रॉयल एनफील्ड ने 650 ट्विन्स एनिवर्सरी एडिशन की 120 यूनिट्स सिर्फ 2 मिनट के अंदर ऑनलाइन बुकिंग विंडो खुलने के बाद बेच ली हैं। रॉयल एनफील्ड की 120वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में लॉन्च की गई 60 इंटरसेप्टर 650 और 60 कॉन्टिनेंटल जीटी 650 मोटरसाइकिलों को देश भर के मोटरसाइकिल उत्साही लोगों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। मोटरसाइकिलों की कुल 120 इकाइयां भारत में ग्राहकों के लिए पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध थीं। इस साल EICMA में लिमिटेड-एडिशन बाइक्स को पेश किया गया था। एनिवर्सरी एडिशन पैकेज में असली मोटरसाइकिल एक्सेसरीज किट के साथ विशेष ब्लैक-आउट पेंट स्कीम और 3 साल की वारंटी शामिल है। बाइकस की कुल 480 इकाइयां दुनिया के लिए बनाई जाएंगी और जल्द ही दक्षिण-पूर्व एशिया, अमेरिका और यूरोपीय बाजारों में बेची जाएंगी।