Royal Enfield ने इटली में 2021 EICMA मोटरसाइकिल शो में नई SG650 कॉन्सेप्ट मोटरसाइकिल से पर्दा उठाया है। नई बॉबर बाइक तब आई है जब ब्रांड अपनी 120वीं वर्षगांठ मना रहा है। SG650 कॉन्सेप्ट को शॉटगन 650 नाम दिया जा सकता है और इसकी रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के साथ प्लेटफॉर्म साझा करने की संभावना है। निर्माता का कहना है कि SG650 कॉन्सेप्ट कंपनी के पुराने जमाने के एनालॉग युग से वर्तमान डिजिटल युग में आने का सफर दिखाता है। बाइक रॉयल एनफील्ड की कस्टम मोटरसाइकिलों के शानदार इतिहास को श्रद्धांजलि भी देती है और पेट्रोल टैंक पर एक पॉलिश एल्यूमीनियम फ्रंट एंड और डिजिटल ग्राफिक के साथ आई है। कॉन्सेप्ट में खास डिज़ाइन किए गए ब्रेक कैलीपर्स, दो अगले ब्रेक डिस्क और यूएसडी फ्रंट फोर्क्स भी मिलते हैं।