लालकिले (PM speech) के अपने भाषण से प्रधानमंत्री मोदी ने जो बड़े ऐलान किए, उनमें 100 लाख करोड़ की गति शक्ति योजना (Gati Shakti Yojna) भी शामिल हैं. पीएम ने कहा कि जल्द ही इस महत्वाकांक्षी योजना का राष्ट्रीय मास्टर प्लान देश के सामने रखा जाएगा और होलिस्टिक इंफ्रास्ट्रक्चर की नींव रखने वाली ये योजना लाखों नौजवानों को रोज़गार देगी. दरअसल परिवहन के साधनों में कोई तालमेल नहीं है और इस योजना का लक्ष्य इसी गतिरोध को तोड़ना है,
साथ ही पीएम मोदी ने 75 सप्ताह के भीतर 75 वंदेभारत रेलगाड़ियां चलाने की घोषणा भी की उन्होंने कहा कि देश ने संकल्प लिया है कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के 75 सप्ताह में 75 वंदेभारत ट्रेनें देश के हर कोने को आपस में जोड़ेंगी.
Tokyo Olympics के पदकवीरों के साथ राष्ट्रपति कोविंद ने की Tea Party, देखें VIDEO