RSS Chief Mohan Bhagwat: धर्मांतरण के मुद्दे पर राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने बड़ी बात कही है. भागवत के मुताबिक जो हिंदू शादी (Marriage) के लिए धर्मांतरण (conversion) कर रहे हैं, वे ग़लत कर रहे हैं....उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक कार्यक्रम में भागवत ने कहा कि यह एक छोटे स्वार्थ के लिए हो रहा है क्योंकि हिंदू परिवार (Hindu family) अपने बच्चों में अपने धर्म और परंपराओं के लिए गर्व का भाव पैदा नहीं कर पाते.
यह भी पढ़ें: Dr. K Sudhakar: कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बोले- सिंगल रहना चाहती हैं आज की महिलाएं, बच्चा नहीं चाहतीं
RSS कार्यकर्ताओं के इस कार्यक्रम में संघ प्रमुख ने भारतीय परिवारों के मूल्यों पर विस्तार से बात की. उन्होंने पूछा कि अपने देश के लड़के-लड़कियाँ दूसरे मतों में कैसे चले जाते हैं? हमें अपने बच्चों को संस्कार देना होगा. अपने धर्म के प्रति गर्व, अपनी पूजा के प्रति आदर पैदा करना होगा. भागवत ने इसके साथ ये भी कहा कि कैसे आरएसएस के कार्यक्रमों में केवल आदमी ही दिखाई देते हैं. बदलाव तब होगा जब ऐसे कार्यक्रमों में 50 फीसदी महिलाएं भी हों.