RSS प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने चित्रकूट में आयोजित 'हिंदू एकता महाकुंभ' (Hindu Ekta Mahakumbh) में हिस्सा लिया. हिंदू एकता महाकुंभ को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा कि कलयुग में एकता (Unity) की शक्ति है, इसलिए हमें अहंकार, स्वार्थ छोड़कर काम करना पड़ेगा. इसके साथ ही संघ प्रमुख ने हिंदू धर्म छोड़ने वालों की घर वापसी कराने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि भय ज्यादा दिन तक बांध नहीं सकता है. अहंकार से एकता टूटती है. हम लोगों को जोड़ने के लिए काम करेंगे.
भागवत ने कहा कि मैं हिन्दू संस्कृति का धर्मयोद्धा मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की संकल्प स्थली पर सर्वशक्तिमान परमेश्वर को साक्षी मानकर संकल्प लेता हूं कि मैं अपने पवित्र हिन्दू धर्म, हिन्दू संस्कृति और हिन्दू समाज के संरक्षण संवर्धन और सुरक्षा के लिए आजीवन कार्य करूंगा. मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि किसी भी हिन्दू भाई को हिन्दू धर्म से विमुख नहीं होने दूंगा. जो भाई धर्म छोड़ कर चले गए हैं, उनकी भी घर वापसी के लिए कार्य करूंगा. उन्हें परिवार का हिस्सा बनाऊंगा.
अपने संबोधन में भागवत ने कहा कि हिंदू एकता के लिए अहंकार को तोड़ना होगा. अहंकार और स्वार्थ का विचार खत्म करने से ही कार्य बेहतर होंगे. लगातार प्रयास करने से ही सफलता मिलेगी.