विजयादशमी पर होने वाले RSS के सालाना कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने बड़ी बातें कहीं हैं. उन्होंने भारत के विभाजन (Partition) से लेकर मौजूदा राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय माहौल पर अपनी बात रखी. RSS चीफ ने कहा है कि बदलाव हर तरफ हो रहा है. यहां तक की तालिबान (Taliban) भी बदल गया है, लेकिन पाकिस्तान (Pakistan) नहीं बदला. चीन (China) का भी इरादा भारत के लिए नहीं बदला है.
RSS चीफ ने स्वंयसेवकों से कहा कि विभाजन की टीस अबतक नहीं गई है. उन्होंने कहा कि हमारी पीढ़ियों को इतिहास के बारे में बताया जाना चाहिए, जिससे की आने वाली पीढ़ी भी अपने आगे की पीढ़ी को इस बारे में बताएं. समाज में ऐसी भाषा नहीं होनी चाहिए कि जिससे विभाजन हो. इसके साथ ही भागवत ने OTT प्लेटफॉर्म्स पर दिखाए जाने वाली सामग्रियों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज इन पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है.
ये भी पढ़ें: Vaccine Update: भारत की वैक्सीन को अब दुनिया के 30 से ज्यादा देशों में मिली मान्यता
बता दें कि विजयादशमी के मौके पर संघ अपना 96वां स्थापना दिवस मना रहा है. इस मौके पर परंपरागत तौर पर संघ प्रमुख अपना भाषण देते हैं जिससे इस संगठन की नीतियों का संकेत मिलता है.