एकतरफ जहां देश में वैक्सीन(Corona Vaccine) को लेकर मारामारी मची हुई है वहीं एक आरटीआई(RTI reveals) में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. वैक्सीन को लेकर दायर की गई एक आरटीआई में पता चला है कि 11 अप्रैल तक राज्यों के उपयोग में आई 10.32 करोड़ वैक्सीन में से 44.78 लाख वैक्सीन डोज़ बर्बाद हो गई. इस मामले में 5 राज्य सबसे आगे हैं जिसमें से राजस्थान में 6 लाख 10 हजार, तमिलनाडु में 5 लाख 4 हजार, यूपी में 4 लाख 99 हजार, महाराष्ट्र में 3 लाख 56 हजार और बिहार में 3 लाख 37 हजार वैक्सीन की डोज़ बर्बाद हुई है.
वहीं दूसरी तरफ कई ऐसे राज्य हैं जहां वैक्सीन की बर्बादी न के बराबर है. इसमें केरल, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, मिजोरम और गोवा जैसे राज्य शामिल हैं. बीते सोमवार को ही सरकार ने वैक्सीनेशन ड्राइव को विस्तार देते हुए तीसरे फेज़ की घोषणा की है जिसमें 1 मई से 18 साल की उम्र से ज्यादा वाले लोगों को भी लगेगी वैक्सीन.