Gurugram Namaz: गुरुग्राम में नमाज पढ़ने पर इस शुक्रवार को भी बवाल थमा नहीं. पुलिस द्वारा अलॉट की गई जगह सेक्टर 37 के मैदान में जुमे की नमाज को लेकर एक बार फिर हिंदू संगठनों ने बवाल किया. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पुलिस की मौजूदगी के बावजूद नमाज पढ़ने आए लोगों को रोका गया और नमाज के दौरान धार्मिक नारेबाजी की गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक 6 लोगों को पुलिस ने डिटेन किया जिनमें से 5 को छोड़ दिया गया है.
गुरुग्राम में 29 जगहें नमाज के लिए चिन्हित की गई हैं जिनमें से एक सेक्टर 37 का मैदान है. पुलिस कमिश्नर ने गुरुवार को सुरक्षा का भरोसा दिया था, ये जगह पुलिस स्टेशन के बिल्कुल पास है, बावजूद इसके यहां शुक्रवार को नमाज में खलल डालने की कोशिश की गई.
नमाज से पहले यहां पर कई ट्रकों को भी पार्क कर दिया गया था ताकि नमाज ना हो सके. हिंदू संगठन लगातार यहां नमाज का विरोध कर रहे हैं. इससे पहले भी यहां नमाज के दौरान जय श्री राम जैसे नारे लगाए गए थे.
ये भी पढ़ें| Nitish Kumar: महिला MLA पर नीतीश की 'अमर्यादित' टिप्पणी के मामले ने पकड़ा तूल, BJP MLA ने भी तोड़ी चुप्पी