त्रिपुरा हिंसा के विरोध में शुक्रवार को महाराष्ट्र के कई शहरों में मुस्लिम संगठनों ने बंद का ऐलान किया और इस दौरान कुछ जगहों से हिंसा की खबर आई. महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने बताया कि विरोध मार्च के दौरान नांदेड़, मालेगांव, अमरावती और कुछ अन्य जगहों पर पथराव किया गया. उन्होंने कहा कि मैं सभी हिंदुओं और मुसलमानों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं. साथ ही कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. मैं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के माध्यम से व्यक्तिगत रूप से इसकी निगरानी कर रहा हूं.
खबरों के मुताबिक, इन तीन जगहों पर भड़की हिंसा में करीब 23 लोगों और 7 पुलिसवालों के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि दोनों शहरों में भीड़ ने दुकानों को निशाना बनाया और तोड़फोड़ की.
उधर, अमरावती के डीसीपी विक्रम साली ने कहा कि पांच शिकायतों के आधार पर मामला दर्ज किया गया है, फिलहाल यहां शांति है. उन्होंने बताया कि इस विरोध मार्च के लिए पुलिस की अनुमति नहीं ली गई थी. शिकायतों के आधार पर हम इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. वहीं बीजेपी ने इस तोड़फोड़ के विरोध में शनिवार को अमरावती में बंद का ऐलान किया है.