Lakhimpur incident: लखीमपुर कांड को लेकर गुरुवार को लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ. जिसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने की मांग रखी. उन्होंने कहा कि किसानों की हत्या करने वाले मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए और सजा देनी चाहिए.
उधर मंत्री टेनी के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस विधायकों ने यूपी विधानसभा के बाहर भी विरोध प्रदर्शन किया. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक अजय कुमार लल्लू ने कहा कि ''हम विधानसभा में भी गृह राज्यमंत्री के इस्तीफे की मांग करेंगे.
ये भी पढ़ें: कोरोना मौतों पर SC ने योगी सरकार को फटकारा, पूछा- दूसरे राज्यों की तरह क्यों नहीं मिल रही मदद?
बता दें कि लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में SIT की रिपोर्ट में किसानों पर जानबूझकर गाड़ी चढ़ाने की बात सामने आने के बाद एक बार फिर इस मामले को लेकर सड़क से लेकर संसद तक होहल्ला है.