पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की नई किताब को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. सलमान खुर्शीद की किताब Sunrise Over Ayodhya: Nationhood in Our Times में हिंदुत्व को लेकर लिखी हुई बात के कारण हंगामा मच गया है.
किताब के चैप्टर 'द सैफ्रन स्काई' में खुर्शीद ने हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन ISIS और बोको हरम से कर दी है. इसमें खुर्शीद ने लिखा है कि मौजूदा दौर में हिंदुत्व का राजनीतिक रूप, साधु-संतों के सनातन और प्राचीन हिंदू धर्म को किनारे लगा रहा है, ये ISIS और बोको हरम जैसे जिहादी इस्लामी संगठनों जैसा है. साथ ही किताब में सलमान खुर्शीद ने भी कहा है कि 'हिंदुत्व का इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए होता है, चुनाव प्रचार के दौरान इसका ज्यादा जिक्र किया जाता है.
सलमान की इस किताब को लेकर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. किताब के एक पेज को भाजपा के आईटी हेड अमित मालवीय ने ट्वीट भी किया है. उन्होंने ट्वीट में कांग्रेस पार्टी पर सवाल उठाए है. जबकि विवेक गर्ग नाम के वकील ने सलमान खुर्शीद के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.