रूस में तैयार हुई कोरोना वायरस वैक्सीन Sputnik V का उत्पादन भारत में होगा. भारतीय दवा कंपनी हेटेरो ने Sputnik V वैक्सीन के भारत में प्रति वर्ष 100 मिलियन यानी 10 करोड़ से अधिक खुराक का उत्पादन करने पर सहमति व्यक्त की है. भारत में यह दूसरी ऐसी वैक्सीन है जिसकी इतनी ज्यादा डोज बनाने की डील हुई है. सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने एस्ट्राजेनेका से उसकी कोविड वैक्सीन के उत्पादन की डील हो चुकी है. बता दें कि रूस ने पिछले दिनों कहा था कि उसकी वैक्सीन 95 फीसद कारगर पाई गई है और इसके एक खुराक की कीमत 10 डॉलर यानी लगभग 750 रुपये होगी. इसे रखने के लिए अत्यधिक ठंडे कोल्ड स्टोरेज की भी जरूरत नहीं होगी.