Putin-PM Modi Meeting: सोमवार को भारत पहुंचे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से पीएम मोदी गर्मजोशी से मिले. दिल्ली के हैदराबाद हाउस में दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई. पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस के रिश्ते अब तक के सबसे मजबूत दौर में हैं. उन्होंने कहा कि "कोविड से पैदा हुई चुनौतियों के बावजूद, भारत-रूस संबंधों की बढ़ोतरी की गति में कोई बदलाव नहीं आया है.
हमारी रणनीतिक साझेदारी लगातार मजबूत होती जा रही है. वहीं पुतिन ने कहा भारत एक मजबूत ताकत है, और हम अपनी तकनीकी भारत लाकर मेक इन इंडिया मिशन से जुड़ना चाहते हैं.
दरअसल, पुतिन 21वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन में शामिल होने आए हैं और दोनों राष्ट्र प्रमुखों के बीच दो साल बाद यह सीधी बैठक है. जिसमें दोनों देशों के बीच 5 हजार करोड़ से अधिक के एके-203 असॉल्ट राइफल सौदे पर मुहर लगने के साथ कई अहम रक्षा समझौते पर चर्चा हुई.
वहीं, पीएम मोदी और व्लादीमीर पुतिन के बीच बैठक से पहले दोनों देशों के रक्षा मंत्री और विदेश मंत्रियों के बीच भी मुलाकात हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: Nagaland फायरिंग पर अमित शाह ने जताया दुख, कहा- गलतफहमी में हुई घटना, SIT एक महीने में पूरा करेगी जांच