मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) से सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (MP Pragya Singh Thakur) ने एक बार फिर अज़ान को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अजान की शोर से ना केवल साधु-संतों का ध्यान भंग होता है बल्कि मरीजों को भी परेशानी होती है. मंगलवार की रात बीजेपी नेता साध्वी प्रज्ञा ने राममंदिर के एक कार्यक्रम के दौरान ये बातें कही.
ये भी पढें: Supreme Court की बड़ी टिप्पणी, कहा- हम अपने सैनिकों को 1962 के हालात में नहीं देखना चाहते
उन्होंने कहा कि सुबह पांच बजे के आसपास अज़ान की तेज आवाजें आने लगती हैं. इससे अलग अलग बीमारियों से जुझ रहे मरीजों की नींद खुल जाती है. सुबह ब्रह्म मुहूर्त में साधु-संतों के साधना का समय भी होता है और आरती भी उसी दौरान होती है. इसके बाद भी सुबह सुबह तेज आवाजें आती रहती हैं. हालांकि प्रदेश कांग्रेस महासचिव और मीडिया प्रभारी के के मिश्रा ने सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के साध्वी लिखने पर ही आपत्ति जताते हुए कहा कि वे अभी भी आपराधिक प्रकरण में आरोपी हैं.