Salman Khurshid on Violence: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने उनके घर में आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाओं के बाद कहा है कि - 'इस आगजनी ने साबित कर दिया कि जो मैंने कहा सही कहा है. ये हमला मुझ पर नहीं बल्कि हिंदू धर्म पर है.' दरअसल सलमान खुर्शीद ने 'हिंदुत्व' को लेकर अपनी नई किताब में कहा है कि इसका इस्तेमाल जिहादी इस्लाम की ही तरह राजनीतिक फायदे के लिए किया जा रहा है, और ये हिंदुइज्म नहीं है जिसे हम सब लोग सैकड़ों सालों से जानते हैं.
इसके साथ ही खुर्शीद ने पार्टी आलाकमान का भी आभार जताया है. सलमान खुर्शीद बोले कि- मुझे मेरी पार्टी के नेतृत्व पर गर्व है, जिन्होंने मेरी बातों का समर्थन किया.
वहीं, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सलमान खुर्शीद के घर पर हुई आगजनी और तोड़फोड़ की कड़े शब्दों में निंदा की है. थरूर ने भी आगजनी की घटना से जुड़ा वीडियो ट्वीट कर लिखा- 'ये शर्मनाक है. एक राजनेता, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत को गौरवान्वित किया है और हमेशा घरेलू स्तर पर देश के एक उदारवादी, मध्यमार्गी, समावेशी दृष्टिकोण को व्यक्त किया है. हमारी राजनीति में असहिष्णुता के बढ़ते स्तर की सत्ता में बैठे लोगों को निंदा करनी चाहिए.'
ये भी पढ़ें| Salman khurshid के नैनीताल वाले घर में आगजनी-पथराव, VIDEO में उपद्रवियों के हाथ में BJP का फ्लैग