मुंबई क्रुज ड्रग्स केस से चर्चा में आए महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक और NCB के अधिकारी समीर वानखेड़े के बीच चल रही लड़ाई अब खुल कर सामने आ गई है. दरअसल, मंत्री नवाब मलिक लगातार समीर वानखेड़े के खिलाफ हमलावर नजर आ रहे थे. उन्होंने वानखेड़े को भ्रष्ट बताते हुए कई इल्जाम भी लगाए. वहीं एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के पिता ध्यानदेव काचरूजी वानखेड़े ने बॉम्बे हाईकोर्ट में नवाब मलिक के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है.
वानखेड़े के वकील के मुताबिक मानहानि केस में यह बताया गया है कि मलिक ने पूर्वाग्रह से प्रेरित होकर समीर वानखेड़े के परिवार के सदस्यों के नाम, चरित्र और सामाजिक छवि को नुकसान पहुंचाया है. वहीं समीर के पिता ने उनके परिवार के खिलाफ मीडिया में कुछ भी आपत्तिजनक, मानहानिकारक सामग्री लिखने, बोलने या प्रकाशित करने पर रोक लगाने की मांग की है.