Sameer Wankhede's ex wife's father: मुंबई में NCB के जोनल अधिकारी समीर वानखेड़े के धर्म और जाति प्रमाण पत्र को लेकर छिड़ा विवाद और गहराता जा रहा है. अब मीडिया वालों ने इसमें उनकी पूर्व पत्नी के पिता को ढूंढ निकाला है.
इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, NCB अधिकारी की पहली पत्नी डॉक्टर शबाना क़ुरैशी के पिता डॉक्टर ज़ायद क़ुरैशी (Dr Zayed Quraishi) ने कहा, 'मेरी बेटी की शादी एक मुस्लिम परिवार में हुई थी. ये एक अरेंज मैरिज थी. हम तीन साल से बातचीत कर रहे थे. मैं तबसे ही समीर के पिता दाऊद वानखेड़े को जानता था. वे भी मुस्लिम रीति-रिवाजों का पालन ही करते थे.'
उन्होंने आगे कहा, 'हम हिंदू परिवार में अपनी बेटी की शादी नहीं करते. मुस्लिम रीतियों के मुताबिक ही हमने सगाई की और इसके 10 महीने के बाद शादी. दाऊद वानखेड़े ने निकाहनामा पर साइन किया और ये ऊर्दू-अंग्रेजी दोनों में लिखा था. सब इस परिवार को मुस्लिम के तौर पर ही जानते हैं'.
बता दें कि आर्यन खान ड्रग्स केस की जांच कर रहे समीर वानखेड़े अब खुद मुश्किल में हैं और उनपर झूठे प्रमाण पत्र के जरिए नौकरी हासिल करने के आरोप लग रहे हैं. महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक हर दिन समीर वानखेड़े को लेकर कोई न कोई खुलासा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें| Malik vs Wankhede: क्रांति वानखेड़े ने CM ठाकरे से लगाई गुहार, यास्मीन ने थाने में दी लिखित शिकायत