NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े अब मुंबई क्रूज़ ड्रग्स केस यानि कि आर्यन खान केस (Aryan Khan) की जांच नहीं करेंगे. मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी केस समेत NCP नेता नवाब मलिक के दामाद समीर खान और अभिनेता अरमान कोहली के केस के साथ साथ कुल छह मामलों की जांच से अब समीर वानखेड़े बाहर हो गए हैं. उनकी जगह इन सभी मामलों की जांच अब दिल्ली NCB की एक SIT करेगी. हालांकि न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए समीर वानखेड़े ने सफाई दी है कि उन्हें जांच से नहीं हटाया गया है.
आपको बता दें कि वानखेड़े पर कई तरह के आरोप लगे हैं. खुद NCB के गवाह के बॉडीगार्ड प्रभाकर सैल (Prabhakar Sail) ने कोर्ट में शपथ पत्र देकर वानखेड़े पर आरोप लगाया है कि उन्हें 8 करोड़ की घूस देने की बात उसके सामने हुई थी. तो महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने वानखेड़े पर भ्रष्टाचार और पैसों की उगाही से लेकर फर्जी सर्टिफिकेट बनवा कर नौकरी पाने तक जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
वहीं आर्यन खान केस में भी कई मशहूर वकीलों ने कहा है कि इस केस में NCB का रुख सही नहीं रहा है. आपको बता दें कि 3 अक्टूबर को शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को NCB की टीम ने गिरफ्तार किया था और करीबन 3 हफ्ते तक जेल में रहने के बाद उन्हें हाईकोर्ट से जमानत मिली थी. NDPS कोर्ट ने उन्हें जमानत नहीं दी थी जबकि उनके पास से कोई ड्रग्स की बरामदगी नहीं हुई थी और ना ही ड्रग्स कन्यूजम किया था.