Sameer Wankhede Vs Nawab Malik: नवाब मलिक (Nawab malik) और एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) को लेकर हलचल जारी है. समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) की पत्नी क्रांति रेडकर (Kranti Redkar) और उनके पिता ज्ञानदेव वानखेड़े ने मंगलवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. समीर वानखेड़े के पिता ने इस मुलाकात के बाद कहा कि मैनें और मेरी पुत्रवधू ने राज्यपाल से मुलाकात की, हमनें उन्हें ज्ञापन सौंपा है. गवर्नर ने हमसे कहा कि सब कुछ ठीक हो जाएगा. वहीं, समीर की पत्नी क्रांति रेडकर ने कहा कि ये सच की लड़ाई है और हम इसे लड़ रहे हैं.
वानखेड़े परिवार की ओर से औरंगाबाद में शिकायत दर्ज करवाई गई. इसके अलावा समीर वानखेड़े की साली ने नबाव मलिक के खिलाफ गोरेगांव थाने में FIR दर्ज करवाई है. इससे पहले भी वानखेड़े परिवार ने नवाब मलिक के खिलाफ 1.25 करोड़ का मानहानि का मुकदमा दायर किया है.
बता दें मुंबई ड्रग्स केस के बाद से महाराष्ट्र के मंत्री और NCP नेता नवाब मलिक लगातार NCB अधिकारी समीर वानखेड़े पर निशाना साध रहे हैं. मलिक ने वानखेड़े पर मुस्लिम परिवार में जन्म लेने और फर्जी कास्ट सार्टिफिकेट के जरिए आरक्षण का लाभ लेकर नौकरी हासिल करने जैसे कई आरोप लगाए हैं.
ये भी पढ़ें| Fadnavis Vs Nawab Malik: फडणवीस ने फोड़ा ‘बम’, कहा- '93 मुंबई ब्लास्ट के दोषियों से खरीदी ज़मीन