महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) हर दिन NCB अफसर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर नए आरोप लगा रहे हैं. साथ ही कई सबूत भी सार्वजनिक कर रहे हैं. अब नवाब मलिक ने फिर समीर वानखेड़े से पूछा कि क्या उनकी पत्नी की बहन हर्षदा दीनानाथ रेडकर (Harshada Deenanath Redkar) भी ड्रग्स केस से जुड़ी थीं ? ये केस पुणे कोर्ट में लंबित है. मलिक ने अपने आरोपों पुष्टि के लिए ट्वीट के साथ कई स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए.
इसपर समीर वानखेड़े ने जवाब देते हुए बताया कि ये केस साल 2008 का है. उस वक्त वे NCB का हिस्सा नहीं थे. उनकी शादी क्रांति से साल 2017 में हुई है. हर्षदा मामले से मेरा कोई लेनादेना नहीं है.