Sameer Wankhede Corruption allegation: मुंबई के चर्चित क्रूज ड्रग मामले में वसूली के आरोप लगने के बाद NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. अब उनके खिलाफ विजिलेंस विभाग की जांच शुरू हो गई है. NCB के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ज्ञानेश्वर सिंह ने इसकी पुष्टि और बताया वे खुद इसे सुपरवाइज करेंगे. हालांकि, वानखेड़े के पद पर बने रहने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि, अभी इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता है क्योंकि जांच अभी शुरू हुई है और किसी भी अधिकारी पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है.
वहीं ANI ने NCB सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि समीर वानखेड़े पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए दिल्ली से एक तीन सदस्यीय टीम मुंबई जाएगी और वही टीम वानखेड़े के लिए लगे भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों की जांच करेगी. इस टीम में DDG NCB ज्ञानेश्वर सिंह और दो इंस्पेक्टर लेवल के अधिकारी होंगे.
बता दें कि क्रूज पार्टी से जुड़े ड्रग्स केस के दौरान पड़े रेड में शाहरूख खान के बेटे आर्यन की गिरफ्तारी के बाद से ही ये केस चर्चा में है. इस मामले में गवाह प्रभाकर सैल ने रविवार को दावा किया था कि उसने 18 करोड़ में डील तय करने की बात सुनी थी, जिसमें से समीर वानखेड़े को 8 करोड़ रुपए देने की बात हुई थी.