महाराष्ट्र (Maharashtra) में NCB अधिकारी समीर वानखेड़े और NCP नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) के बीच छिड़ी जंग में रोज नए ट्विस्ट आ रहे हैं. गुरुवार को समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) से मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने CM को एक भावनात्मक चिट्ठी लिखी है. दूसरी तरफ समीर की बहन एडवोकेट यास्मीन वानखेड़े ने महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ ओशीवारा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करवाने के लिए लिखित शिकायत दी है.
CM ठाकरे को लिखे पत्र में क्रांति ने कहा है कि शिवसेना के राज में एक महिला की गरिमा के साथ खिलवाड़ हो रहा है. आज यदि बालासाहब ठाकरे होते तो निश्चित ही उन्हें ये मंजूर नहीं होता. क्रांति ने कहा कि मैं आपमें बालासाहब की छाया देखती हूं. मुझे विश्वास है कि आपके रहते मेरे साथ अन्याय नहीं होगा.
उधर, समीर वानखेड़े की बहन एडवोकेट यास्मीन वानखेड़े ने भी महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ लड़ाई तेज कर दी है. उन्होंने नवाब मलिक पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जब से नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के निजी जीवन को लेकर आरोप लगाने शुरू किए हैं, उनके पूरे परिवार को धमकी भरे कॉल आने लगे हैं और अब सब डर के साये में जी रहे हैं.
ये भी पढ़ें| HC ने कहा समीर वानखेड़े को गिरफ्तार करने से पहले देना होगा नोटिस, वानखेड़े बोले सिर्फ CBI से कराएं जांच