Samyukt Kisan Morcha: संयुक्त किसान मोर्चा के कोर कमेटी की बैठक के बाद किसान नेता डॉ. दर्शन पाल सिंह ने कहा कि तीन कृषि कानून (Farm bill) के विरोध में चल रहा किसान आंदोलन (Farmer protest) जारी रहेगा और कार्यक्रमों का आयोजन भी तय समय पर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 22 नवंबर को लखनऊ (Lucknow rally) में रैली, 26 नवंबर को किसानों की एक बड़ी सभा और 29 नवंबर को संसद में ट्रैक्टर रैली का आयोजन योजना के अनुसार किया जाएगा.
किसान नेता डॉ. दर्शन पाल सिंह ने कहा कि कृषि कानूनों के अलावा हमारे कई मुद्दे है, विशेष रूप से MSP, हमारे खिलाफ दर्ज केस को वापस लेना, बिजली विधेयक 2020 और वायु गुणवत्ता अध्यादेश को वापस लेना और हमारे मरने वाले दोस्तों के लिए एक स्मारक के लिए एक स्थान का आवंटन लंबित है. संयुक्त किसान मोर्चा को उम्मीद है कि सरकार मुद्दों को हल करने के लिए एक बैठक बुलाएगी.
यह भी पढ़ें: Rakesh Tikait: राकेश टिकैत बोले- चलता रहेगा मिशन उत्तर प्रदेश, लखनऊ में होगी पंचायत
बता दें किसान नेता राकेश टिकैत ने शुक्रवार को कहा था कि संसद में 3 विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने तक किसान आंदोलन जारी रहेगा.