क्रिकेटर संदीप शर्मा ने किसान आंदोलन पर अमेरिकन पॉपस्टार रिहाना की प्रतिक्रिया का समर्थन किया है. IPL में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले संदीप ने अपने इस ट्वीट में लिखा कि 'इस हिसाब से तो किसी को भी एक-दूसरे की परवाह नहीं करनी चाहिए क्योंकि हर स्थिति किसी न किसी का अंदरूनी मामला ही होती है. शर्मा ने लिखा कि इस तर्क के हिसाब से, जर्मनी के बाहर किसी को भी नाजी युग के दौरान जर्मनी में यहूदियों के उत्पीड़न की आलोचना नहीं करनी चाहिए थी. ना ही पाकिस्तान के बाहर किसी को भी पाकिस्तान में अहमदियों, हिंदुओं, सिखों और ईसाइयों के उत्पीड़न की आलोचना नहीं करनी चाहिए. हालांकि बाद में संदीप ने अपने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया. संदीप कि इस राय पर लोगों अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं जिसमें से कुछ ने उनका करियर खत्म होने की चेतावनी तक दे डाली.