शिवसेना सांसद संजय राउत (Shiv Sena MP Sanjay Raut) ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात की. मुलाकात के बाद संजय राउत ने कहा कहा कि देश में विपक्ष का एक ही मोर्चा (Opposition alliance) होना चाहिए और कांग्रेस (Congress) के बिना कोई भी विपक्षी गठबंधन नहीं बन सकता. दिल्ली में राहुल गांधी के घर पर उनसे मुलाकात के बाद शिवसेना के वरिष्ठ नेता राउत ने यह भी कहा कि विपक्षी दलों को साथ लाने के लिए राहुल गांधी को आगे आकर काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी विपक्षी दलों को एकजुट होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: केंद्र पर फिर बरसीं महबूबा, बोलीं- गांधी का भारत अब बनता जा रहा है गोडसे का भारत
संजय राउत ने कहा कि हमने पहले ही कहा है कि अगर विपक्ष का कोई मोर्चा बनता है तो वह कांग्रेस के बिना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बिना एकजुटता नहीं हो सकती. विपक्ष का एक ही मोर्चा होना चाहिए. नेता के बारे में बैठकर चर्चा कर लीजिए. UPA में शिवसेना के शामिल होने के सवाल पर संजय राउत ने कहा कि मैं उद्धव ठाकरे जी से बात करूंगा और फिर इस बारे में बताऊंगा.