TV पत्रकार अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी के बाद शिवसेना नेता संजय राउत का भी बयान आया है. राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में कानून का पालन किया जाता है. अगर किसी के खिलाफ सबूत हैं तो पुलिस कार्रवाई कर सकती है. उन्होंने कहा कि ठाकरे सरकार के गठन के बाद से बदला लेने के लिए किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. मुंबई पुलिस ने बताया कि रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी को इंटीरियर डिजाइनर को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है.