प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ‘संसद टीवी’ (Sansad TV) को लॉन्च किया. इसी के साथ लोकसभा टीवी (Lok Sabha TV) और राज्यसभा टीवी (Rajya Sabha TV) का विलय हो गया है. दोनों को मिलाकर संसद टीवी बना है. इस दौरान पीएम के साथ राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू (M Venkaiah Naidu) और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) भी मौजूद रहे.
Gujarat: भूपेंद्र पटेल की नई कैबिनेट का शपथग्रहण टला, बड़े बदलाव से पुराने BJP नेता नाराज: रिपोर्ट्स
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि तेजी से बदलते समय में मीडिया और टीवी चैनलों की भूमिका भी तेजी से बदल रही है. 21वीं सदी तो विशेष रूप से संचार और संवाद के जरिए क्रांति ला रही है. ऐसे में ये स्वाभाविक हो जाता है कि हमारी संसद से जुड़े चैनल भी इन आधुनिक व्यवस्थाओं के हिसाब से खुद को ट्रान्स्फॉर्म करें.
Telecom Reforms: सरकार ने टेलिकॉम सेक्टर में 100 प्रतिशत FDI को दी मंजूरी, AGR बकाए पर भी 4 साल की राहत
पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमारी संसद में जब सत्र होता है, अलग अलग विषयों पर बहस होती है तो युवाओं के लिए कितना कुछ जानने सीखने के लिए होता है. हमारे माननीय सदस्यों को भी जब पता होता है कि देश हमें देख रहा है तो उन्हें भी संसद के भीतर बेहतर आचरण की, बेहतर बहस की प्रेरणा मिलती है.