Farm Laws: किसान आंदोलन के भविष्य की राह तय करने के लिए सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की बैठक हुई. अपनी मांगों को लेकर सरकार से बातचीत करने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने पांच सदस्यीय कमेटी बनाई है. कमेटी में बलबीर राजेवाल, गुरनाम चढूनी, शिव कुमार कक्का, युद्धवीर सिंह, अशोक धवले के नाम शामिल हैं. यह कमेटी सरकार से एमएसपी, मृतक किसानों को मुआवजा समेत सभी मामलों पर बातचीत करेगी. पांच सदस्यीय कमेटी अब आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगी.
ये भी पढ़ें| SKM ने केंद्र को भेजे आंदोलन में मारे गए 702 किसानों के नाम, सरकार ने कहा था- हमारे पास आंकड़ा नहीं
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा की अगली बैठक 7 दिसंबर को दोबारा से सिंघु बॉर्डर पर 11 से 12 बजे होगी.