दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर हुए निर्मम हत्याकांड से संयुक्त किसान मोर्चा ने खुद को अलग कर लिया है.
संयुक्त किसान मोर्चा ने बयान जारी कर कहा कि हम इस हत्याकांड की निंदा करते हैं. हमारा निहंग सिखों से कोई लेना देना नहीं है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
वहीं, अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव हन्नान मोल्लाह ने कहा कि पिछले काफी महीने से किसान आंदोलन को बदनाम करने का एक संयोजित प्रयास चल रहा है. संयुक्त किसान मोर्चा से इस घटना से कोई संबंध नहीं है.
हालांकि, बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इस हत्या कांड को लेकर राकेश टिकैत पर निशाना साधा है. उन्होंने पूछा कि- राकेश टिकैत अब क्यों चुप हैं. किसान आंदोलन के नाम पर हो रही अराजकता का पर्दाफाश होना चाहिए.
बता दें कि दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर आंदोलनकारी किसानों के मंच के पास शुक्रवार सुबह एक शख्स की बेरहमी से हत्या कर शव को बैरिकेड पर लटका देने का मामला सामने आया था. इस हत्याकांड का आरोप कुछ निहंग सिखों पर लगा है.
ये भी पढ़ें| Singhu Border: किसान आंदोलनकारियों के मंच के पास 'मर्डर'! युवक का शव लटका मिला