Restaurant Saree Ban: राजधानी दिल्ली से बुधवार को आया एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें एक महिला ने दावा किया था कि राजधानी के एक पॉश रेस्टोरेंट ने उन्हें सिर्फ इसलिए एंट्री नहीं दी क्योंकि उन्होंने साड़ी पहनी थी. महिला ने आरोप लगाया था कि अंसल प्लाजा के अकीला रेस्टोरेंट के स्टाफ ने कहा कि 'साड़ी स्मार्ट आउटफिट नहीं है' और रेस्त्रां केवल स्मार्ट कैजुअल की ही अनुमति देता है. हालांकि बाद में रेस्त्रां ने सफाई में कहा कि महिला ने स्टाफ से बदतमीजी की थी इसलिए उन्हें रोका गया था.
वीडियो के वायरल होने पर लोगों की ओर से बहुत सी प्रतिक्रियाएं आई थीं, लोगों ने रेस्टॉरेंट को काफी ट्रोल किया. एडिटरजी ने भी इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक पोल किया. हमने लोगों से पूछा कि - क्या भारत में किसी रेस्त्रां या क्लब के लिए साड़ी को अच्छा पहनावा समझा जाना चाहिए? लोगों का जो जवाब आया है वो चौंकाने वाला है. 58 फीसद लोगों ने कहा है कि साड़ी को रेस्त्रां या पब के लिए अच्छा पहनावा नहीं समझा जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें| Politics over Firing: AAP ने केंद्र -पुलिस पर उठाए सवाल, कांग्रेस बोली- केंद्र व केजरीवाल दोनों जिम्मेदार