मेघालय (MEGHALYA) के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (SATYAPAL MALIK) ने किसानों के मुद्दे पर एक बार फिर मोदी सरकार (MODI GOVERNMENT) को घेरा है. राजस्थान के झुंझुनू में एक कार्यक्रम में पहुंचे मलिक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कृषि कानूनों (FARM LAWS) के विरोध में किसान आंदोलन का इतना लंबा चलना किसी के हित में नहीं है.
मलिक बोले कि एक कुतिया भी मर जाती है तो नेताओं का शोक संदेश आ जाता है लेकिन 250 किसानों के मरने पर भी कोई कुछ नहीं बोला, इससे मेरी आत्मा को दर्द होता है. मलिक के मुताबिक किसानों का मुद्दा इतना मुश्किल नहीं है जो हल ना किया जा सके. एक सवाल के जवाब में मलिक बोले कि मैं संवैधानिक पद पर होने के चलते बिचौलिया बन कर काम नहीं कर सकता बल्कि किसान नेताओं (FARMER LEADERS) और सरकारी नुमाइंदों को सलाह ही दे सकता हूं.