मेघालय के गवर्नर और भाजपा नेता सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) ने कहा है कि अगर सरकार को लगता है कि किसानों को लेकर उनके बयान से उसे नुकसान हो रहा है तो वो पद से हट जाएंगे. मलिक बोले कि मैं किसानों (Kisan Aandolan) को लेकर अपनी राय रखता रहूंगा, चाहे पद पर रहूं या नहीं. झुंझनू वाले बयान पर मचे बवाल के बाद ये बातें उन्होंने एनडीटीवी से बात करते हुए कहीं.
सत्यपाल मलिक ने कहा कि किसानों के आंदोलन के दौरान अबतक करीब 250 किसानों की मौत से मैं बहुत दुखी हूं. मलिक बोले कि जब कुतिया मर जाती है तब भी संवेदना प्रकट की जाती है और यहां तो 250 किसान मरे हैं लेकिन किसी ने कोई संवेदना तक व्यक्त नहीं की. राज्यपाल मलिक बोले कि अगर ये आंदोलन ऐसे ही चलता रहा तो बीजेपी को पश्चिमी यूपी, राजस्थान और हरियाणा में बहुत बड़ा नुकसान होगा.