भारत में कोरोना (Covid-19) के बढ़ते मामलों के बीच कम पड़ती स्वास्थ्य सेवाओं ने परेशानी बढ़ा दी है. ऐसे में सऊदी अरब सबसे बड़ा मददगार बन कर सामने आया है. सऊदी भारत को 80 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रहा है.
इसके साथ ही 4 ISO क्रायोजेनिक टैंकों की पहली शिपमेंट समुद्री रास्ते जल्द भारत पहुंचने वाला है. जिसपर रियाद में भारतीय मिशन ने ट्वीट कर सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय का आभार जताया है.
वहीं फ्रांस समेत पूरे यूरीपय संघ ने भी भारत की मदद की बात कही है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने कहा है कि कोरोना संकट से निपटने के लिए वो भारत की हर संभव मदद के लिए तैयार है. यूरोपीय संघ के अलावा जर्मनी और इजराइल ने भी भारत को कोरोनावायरस की दूसरी लहर का मुकाबला करने में हर संभव मदद का वादा किया है.
यह भी पढ़ें | संकट में ब्रिटेन ने भी बढ़ाए मदद के हाथ, भेजे 600 लाइफ सेविंग मशीनें